अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़। रामतीर्थ मिशन में तीज उत्सव पारंपरिक रंग-रूप में मनाया गया। आयोजन में भक्ति संगीत, भजन, हाउजी व मनोरंजक खेलों के माध्यम से सभी सदस्यों ने उत्सव की खुशियां साझा कीं। एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर भजनों से हुई। इसके बाद हाउजी व विविध मनोरंजक खेलों ने सभी को आनंद से भर दिया। समापन पर सभी ने मिलकर स्वादिष्ट प्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में ममता बगाई, नीलम, पायल, अलका, रीना, रितु, शालिनी, डॉली, चित्रा, गीता, सविता, मणि, हर्षा, पारुल, भावना, रूपाली उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...