शामली, मई 12 -- गांव रामडा में यूवा कांग्रेस एवं किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। शामली की सर्वाेदय बल्ड बैंक की टीम द्वारा लगाए गए शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 20 महिला एवं पुरुषों के द्वारा रक्तदान किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा रामडा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। महासचिव अश्वनी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रक्तदान कर्ता को एक हेलीमेंट एवं वाटर बोटल किट उपहार स्वरूप दी गई। इस दौरान नासिर चौधरी, वीशू शर्मा, सीमा देवी, अफसर चौधरी, वाजिद अली, कमल किशोर शर्मा, रविन चौधरी, विशाल शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...