मधेपुरा, अप्रैल 18 -- रामजी गुरुजी महाराज दी श्रद्धांजलि उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमा महादेव मंदिर के संस्थापक श्री रामजी गुरुजी महाराज की तेरहवीं पर पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने गुरुजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे महान सच्चे पुरुष कम हीं देखने को मिलते हैं। उनकी कृति कोशी समेत बिहार, बंगाल, झारखंड, नेपाल आदि जगहों में हमेशा यादगार रहेगी। मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, कंतलाल शर्मा, प्रदीप मंडल, कमलेश्वरी मेहता, अजय मंडल, मो शोएव उद्दीन, संजय मार्शल, राजकुमार साह, विकास चंद्र यादव, पूर्व मुखिया छठू पोद्दार, संजीव झा, विकास मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...