बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बढ़ापुर। विजयसिंहपुर (बढ़ापुर) वन रेंज के अंतर्गत रामजीवाला बीट में एक मादा हाथी बच्चे को जन्म देकर कहीं ओर चली गई। वन कर्मियों को गश्त के दौरान बच्चा सुरक्षित मिला है। वन कर्मियों ने मामले की जानकारी बढ़ापुर वन क्षेत्राधिकारी रमेश सिंह को दी। वन क्षेत्राधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि रामजीवाला बीट में वनकर्मियों को गश्त के दौरान हॉल ही का पैदा हुआ हाथी का बच्चा मिला। बताया जाता है कि कई दिनों से गर्भवती मादा हाथी रामजीवाला बीट में घूम रही थी। किसी समय उसने बच्चे को जन्म दिया और बच्चे को छोड़कर चली गई। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी वन कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद हैं और बच्चे की देखभाल की जा रही है। बच्चे को उसकी मां से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे के पीने लिए दूध और ठंड से बचाव का सभी उपाय किए गए हैं। वन क्...