बस्ती, नवम्बर 26 -- कलवारी। थानाक्षेत्र स्थित राम जानकी मार्ग पर धनौवा के पास मंगलवार को शाम साईकिल सवार व्यक्ति को बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे साइकिल व बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गये। हादसे में दोनों लोगों को काफी चोट आई है। आस पास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। कलवारी थानाक्षेत्र के कोरमा निवासी उमाशंकर ओझा साइकिल से गायघाट जा रहे थे। अभी वे धनौवा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे दुबौलिया थानाक्षेत्र के रमवापुर राजा निवासी बाइक सवार सूर्यलाल (20) ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे साइकिल व बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। बाइक सवार सूर्यलाल अपने साथी के साथ बाइक से कलवारी थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

हिंदी हिन...