अररिया, अप्रैल 26 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दूरदर्शिता के चलते फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित ऐतिहासिक बाल गोपाल राम जानकी ठाकुरबाड़ी बदहाल से संबंधित खबर 'हिन्दुस्तान में बीते 22 अप्रैल प्रकाशित होते ही प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि हरकत में आ गये। खबर प्रकाशित होने के बाद एक ओर जहां सीओ ललन कुमार ठाकुर ने गुरुवार को ठाकुरबाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में माइकिंग करवाकर एवं नोटिश भेजकर 26 अप्रैल तक ठाकुरबाड़ी की जमीन को अतिक्रमणकारियो से अतिक्रमण मुक्त करने निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी ओर जिप सदस्य कलवी देवी ने भी ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी का जायजा लिया एवं ठाकुरबाड़ी के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों संग ठाकुरबाड़ी के जीणोद्धार को लेकर बैठक...