बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में मासपर्यन्त रामायण यज्ञ बुधवार को संपन्न हुआ। एक महीने तक चले रामचरितमानस पाठ यज्ञ के समापन के मौके पर हवन किया गया। आचार्य सूजों झा के द्वारा पूर्णाहुति कराने के बाद कुंवारी कन्याओं को ज्योनार कराया गया। अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, भोला झा, अभिनव कुमार समेत अन्य ने बताया कि एक महीने तक रामचरितमानस का पाठ सह रामनाम संकीर्तन से मालती गांव गुंजायमान रहा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...