कानपुर, अप्रैल 16 -- कानपुर। अंडर-12 रोवर्स कप ट्रॉफी में बुधवार को दो मैच खेले गए। इसमें रामजानकी एकादश और आनंदेश्वर एकादश ने अपने-अपने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान में खेले गए पहले मैच में रोवर्स स्पोर्ट्स एकादश ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में रामजानकी एकादश ने 23 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे श्यान अनवर ने 72 गेंद में 73 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में इरशाद एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में आनंदेश्वर एकादश ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बने प्रांजुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन और सात रन खर्च कर चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। प्रांजुल के साथ ही 49 रन की पारी खेलने वाले अक्षत को भी सं...