संभल, सितम्बर 21 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव भकरौली में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के दूसरे दिन शनिवार को कलाकारों द्वारा श्रवण कुमार व रामजन्म की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि श्रवण कुमार अपने माता पिता को तीर्थ कराने कंधों पर बैठालकर पैदल चल पड़ते हैं। काफी दूर जाने के बाद माता पिता को प्यास लगती है। तब वह पानी मांगते हैं। श्रवण कुमार पानी की तलाश में काफी दूर नदी पर पहुंचते हैं। वहीं अयोध्या के राजा दशरथ शिकार करने पहुंचते हैं जैसे ही श्रवण कुमार नदी में लौटा डुबाते हैं। आवाज सुन दशरथ वाण चला देते हैं। जिससे श्रवण कुमार प्राण त्याग देते हैं। वहीं राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ के पास पहुंचते हैं और पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय पूंछते हैं तब गुरु वशिष्ठ श्रृंग ऋषि के द्वारा यज्ञ करवाने को कहते है तब राजा यज्ञ ...