गाजीपुर, जून 13 -- खानपुर। भीमापार में भीम देवी दुर्गा माता मंदिर में चल रहे साथ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ समापन के अवसर पर हवन और भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बीते 14 वर्षों से भीमापार के भीम देवी दुर्गा माता मंदिर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम होता है। संयोजक मनोज सिंह ने बताया सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर दस हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पप्पू सिंह रघुवंशी, राधा विनोद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजकुमार पांडे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...