बागेश्वर, अगस्त 16 -- प्रसिद्ध थानेश्वर शिव मंदिर में संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर भक्तों ने पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मंदिर में भंडारे के मौके पर पहुंची नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या ने कहा कि प्रत्येक को भगवान राम के आदर्शों पर चलना होगा, तभी समाज में सुख-शांति बनी रहेगी। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने मंदिर कमेटी को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने मंदिर कमेटी के द्वारा प्रति वर्ष किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख किशन बोरा, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, जिपंस दीपक खुल्बे, क्षेपंस देवें...