गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में सिद्धिविनायक दुम्मा पूजा समिति द्वारा रामचरितमानस कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचिका चांदनी कुमारी ने श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की अमृतमयी वाणी सुनाई। उनके सरस वाणी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरण करना है। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और भजनों का रसपान भी किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भावना बढ़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...