औरंगाबाद, फरवरी 28 -- औरंगाबाद। नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 के चेयरमैन रोड स्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना के आवास पर महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे का रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। रामचरितमानस पाठ सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे का रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। रामचरितमानस पाठ संपन्न होने के बाद भंडारा का आयोजन कराया गया है। पुराने धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में भी अखंड संकीर्तन कराया जा रहा है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष सपना सारिका, संजीव कुमार सिन्हा, सनी कुमार, अप्पू तिवारी, गोविंद तिवारी, दिवाकर चंद्रवंशी, प्रमोद दास उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...