सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- डुमरियागंज। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर शाहपुर स्थित हिंदू भवन में श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण के बीच बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ अखण्ड पाठ का शुभारंभ हुआ। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के बाद गुरुवार को राम-राम भोज (भंडारा) आयोजित किया जाएगा, जिसमें सनातन समाज के श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश वर्मा, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दीपेंद्र विक्रम सिंह, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ल, आकाश, शत्रुहन सोनी, राजन अग्रहरि, पं. राकेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...