बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- रामचंद्रपुर में 900 मीटर नाला का काम पूरा गली की करायी जाएगी पीसीसी ढलाई फोटो : रामचंद्रपुर नाला : रामचंद्रपुर मितु बस पड़ाव के पास चल रहे नाला निर्माण का निरीक्षण करते नगर निगम के अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर मितु बस पड़ाव के पास नाला निर्माण का काम पूरा हो चुका है। वहां काफी लंबे समय से 900 मीटर नाला निर्माण का काम लंबित चला आ रहा था। नाला निर्माण का काम पूरा होने के बाद उस गली की अब पीसीसी ढलाई करायी जाएगी। ताकि, स्थानीय लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि वहां छह फीट चौड़ी गली की पीसीसी ढलाई करायी जाएगी। अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा गया है। नाला निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर उसे पूरा कर दिया गया है। इससे आगे की योजना पर तेजी से काम ...