बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रामघाट गंगा घाट पर श्रावण मास कावड़ मेले में गंगा घाट श्रद्धालुओं की सेवा में रहे गोताखोरों को रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने जर्सी वितरित कर सम्मानित किया। श्रावण मास कावड़ मेले में रामघाट गंगा घाट पर गोताखोरों ने कावड़ियों को गहरे जल में जाने से रोकने और गोताखोर चंद्रपाल ने अलीगढ़ निवासी दो युवकों को डूबने से बचाया था। इस दौरान 11 गोताखोरों को गिफ्ट के साथ महामंडलेश्वर सुरेंद्र आनंद गिरी ने नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, मोनू तिवारी, हिमांशु शर्मा मुन्नालाल, चंद्रपाल और शीशपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...