रामगढ़, अगस्त 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। देश के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की 45 वीं पुण्यतिथि अमरदीप आर्केस्ट्रा ग्रुप की ओर से टायर मोड़ स्थित ओंकार मिशन हाल में मनायी गई। एक शाम अमर गायकों के नाम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी अमित कुमार सिन्हा, बतौर उद्घाटनकर्ता राकेश सिन्हा, बतौर विशिष्ट अतिथि कमल बगड़िया, मनोज मंडल, विमल शर्मा, रंजन फौजी, सोनी कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । तत्पश्चात रामगढ़ के प्रसिद्ध गायक ध्रुव कुमार ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे... आदि गीत गाकर प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ। इस दौरान क्षेत्र के गायकों ने बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर समां को बांधे रखा। इस बीच कमल बगड़िया क...