पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर। रामगढ़ पंचायत सचिवालय में मुखिया उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सेवक जितेंद्र चौधरी एवं धीरज कुमार को पंचायत सहायक के रूप में चयन किया गया। मुखिया ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पूर्व से स्वयंसेवक में काम कर रहे लोगों में ही से पंचायत सहायक के रूप में चयन करना है। पंचायत सहायकों का काम पंचायत में सरकारी काम का क्रियान्वयन और गति प्रदान करना एवं सभी कार्यों में पारदर्शिता लाना मुख्य कार्य है। मौके पर जीपीएस नंदेव उरांव, पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, रोजगार सेवक पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य जेठू पासवान, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, देवनीश कोरवा, लखन प्रसाद, हीरा प्रसाद, विनोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...