दुमका, दिसम्बर 6 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मयूर नाथ के मुन्ना होटल के सामने रामगढ़ थाना पुलिस की ओर से थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ चालक बगैर हेलमेट के पाए गए। उनका सख़्ती से पालन करते हुए रामगढ़ थाना द्वारा चालान काटा गया। हालांकि शुक्रवार को कल 14 वाहन का चालान काटा गया, जिसमें डीटीओ को अग्रेतर कार्रवाई के लिए संप्रेषित किया गया। बताते चलें कि वाहन चालकों द्वारा ट्रिपल लोडिंग आम बात हो गई है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जांच अभियान चलाया गया है। कुछ वाहन चालकों द्वारा ओवर स्पीड देखी जाती है, जहां रामगढ़ थाना द्वारा आदेशित किया गया की द्रुत गति से वाहन ना चलाएं तथा वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी ...