नैनीताल, सितम्बर 29 -- भवाली। रामगढ़ के कुलेटी क्षेत्र में सोमवार को मुक्तेश्वर की ओर जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। डंपर बीच सड़क पर पलटने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। रामगढ़ चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि सौभाग्य से आसपास कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर जेसीबी की मदद से डंपर को सड़क किनारे हटाकर जाम खुलवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...