रामगढ़, जून 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सोमवार की संध्या से बारिश लगातार जारी है। रात भर की बारिश ने मंगलवार को थोड़ी राहत दी थी। लेकिन रात्रि के बाद बुधवार दिन भर झमाझम बारिश होती रही। इस बीच दामोदर का जलस्तर काफी बढ़ गया। आसपास रहने वाले चौकन्ना हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे रामगढ़ जिला में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। इसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इसके तहत गुरुवार को सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने आदेश का अनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करने की बात कही गई है। स्कूलों में जल-जमाव की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देने का निर्देश है। साथ ही जिला के सभी बीडीओ-सीओ, राजस्व कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में नजर रखने की बात कही गई है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों...