रामगढ़, अगस्त 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक वार्ड नंबर 3 दुसाध मोहल्ला में मंगलवार को जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी के आवासीय कार्यालय में की गई। जिसमें संगठन सृजन 2025 के तहत वार्ड नंबर 3 की कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बलराम साहू ने की। जबकि, मंच संचालन मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्यवेक्षक सह पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और प्रदेश के सचिव सीपी संतन, बतौर विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल, पिंटू नायक और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश यादव उपस्थित थे। सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 3 का अध्यक्ष किशोर रजक को बनाया गया। जबकि, उपाध्यक्ष रूबी देवी और मोहम्मद आदिल को बनाया गया। म...