रामगढ़, अगस्त 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो में रविवार को छठा झारखंड स्टेट योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 29-31 अगस्त चली। प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला योगासना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक हासिल किए। इनमें दो रजत व चार कांस्य पदक शामिल हैं। रामगढ़ जिला से 22 सदस्यीय टीम ने भाग लिया था। इसमें आठ प्रतिभागी बालक वर्ग व 14 प्रतिभागी बालिका वर्ग से शामिल हुए। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने जिले का मान बढ़ाया। पदक विजेताओं में जूनियर बालक वर्ग के सुपाइन कैटेगरी में अभिजीत कुमार, सीनियर बालक वर्ग के ट्विस्टिंग बॉडी इंडिविजुअल में शुभम वर्मा, जूनियर बालक वर्ग के ट्रेडिशनल में आयुष राज व सब-जूनियर बालिका वर्ग के सुपाइन कैटेगरी में सृष्टि चौधरी ने क्रमश: कांस्य पदक प्राप्त किया। फॉरवर्...