रामगढ़, नवम्बर 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि।। जिले में सक्रिय श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े एक आरोपी की सोमवार को रामगढ़ कोर्ट में तारीख थी। पेशी पर उपस्थित होने के लिए वह पतरातू क्षेत्र से कोर्ट पहुंचा। इसी दौरान उसके साथ दर्जनों युवक भी कोर्ट पहुंचे। जो कथित रूप से उसे वीआईपी जैसी सुरक्षा दे रहे थे। अचानक बड़ी संख्या में युवकों के पहुंचने से कोर्ट परिसर में अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार युवक अपने आका के आसपास से गुजरने वाले हर व्यक्ति, यहां तक कि वकीलों पर भी नजर रखे हुए थे। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और सामान्य कामकाज प्रभावित होने लगा। वकीलों के माध्यम से जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तुरंत सक्रिय हुए। सूचना मिलते ही सादे लिबास में विशेष पुलिस टीम कोर्ट परिसर पहुंची और अव्यवस्था फैलाने वाले युवकों की पहचान शुरू क...