रामगढ़, अप्रैल 30 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कॉलेज स्थित ओम लाइब्रेरी बुधवार को खुला। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय सचिव बीएन साह शमिल हुए। उन्होंने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। कहा कि लाइब्रेरी रामगढ़ जिला का सर्वश्रेष्ठ एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। लाइब्रेरी संचालक रमेश महतो को बधाई दी। साथ ही नामांकित छात्रों की उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से रामगढ़ सदर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, छावनी परिषद वार्ड छह की निवर्तमान पार्षद पुरनी देवी, नगर परिषद वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद चितु महतो, किशुन मुंडा, दामोदर महतो, राजदीप कुमार, जुगनू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...