नैनीताल, अगस्त 11 -- भवाली, संवाददाता। मूसलाधार बारिश से रविवार देर रात रामगढ़ के सीमायल में पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में आया मलब एक में घुस गया। हादसे के समय परिवार घर के अंदर सो रहा था, लेकिन समय रहते परिवार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। घर को काफी नुकसान हुआ। परिवार डर के कारण परिवार पूरी रात बाहर ही रहा और सुबह होने का इंतजार करता रहा। पीड़ित ललित मोहन कपिल अपनी बहन और बच्चों के साथ उसी घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात में अचानक घर के पास पहाड़ी से मलबा गिरा और अंदर घुस गया। परिवार के सदस्य राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि इस घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है। गनीमत रही कि समय पर सभी बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...