गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील में एक बार फिर मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू है। मत्स्य पालन का ठेका लेने वाली मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड तारामंडल रोड मनहट गोरखपुर का दावा है कि शनिवार को तकरीबन दो कुंतल मछलियां मृत मिलीं। उनका कहना है कि मछलियों के मरने का सिलसिला तकरीबन सात दिसंबर से जारी है। प्राधिकरण के अधिकारियों के संज्ञान में लाए जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा गया है। समिति के अध्यक्ष मदन लाल और सचिव बलदेव कुमार ने बताया कि स्मार्टव्हील के पीछे, कूड़ाघाट, पैड़लेगंज, सहारा इस्टेट गेट और देवरिया गोरखपुर फोरलेन के पास झील के ऊपर तल पर गाढ़ी परत बन गई है। इस कारण मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। उनकी मांग है कि रामगढ़झील में पानी निकलने के लिए पाम पैराडाइज की ओर बनाए गए स्लुइस गेट को त...