गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पित किए जाने के 06 माह बाद आखिकार गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रामगढ़झील सुंदरीकरण परियोजना के तहत नया सवेरा पार्ट-02 का हस्तांतरण ले लिया। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ने रामगढ़झील के 1700 मीटर लम्बे ताल फ्रंट का सौंदर्यीकरण कर पयर्टन विकास किया था, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास परियोजना के तहत इसके सौंदर्यीकरण पर 35.43 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है। अब उम्मीद है कि 1000 मीटर लम्बा नया सवेरा फेज 01 और 1700 मीटर लम्बा नया सवेरा 02 को जोड़ दिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से न केवल महानगर की सौन्दर्यात्मक छवि को नई पहचान मिली है, बल्कि यह आमजन के लिए मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक स्थल मिला है। यहां नागरिकों की सुविधा एवं पर...