गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के पर्यटन मानचित्र पर चमकता सितारा रामगढ़झील इन दिनों बोटिंग संचालन में ठहराव और अव्यवस्था का शिकार है। संचालकों की मनमानी और भुगतान में लापरवाही के चलते एक छोड़ एक-एक कर सभी प्लेटफॉर्मों से मोटर बोटिंग बंद होती गई। लेकिन अब जीडीए झील की रौनक लौटाने के लिए नई रणनीति पर काम कर रहा है। पुराने अनुबंधों की समीक्षा, सख्त मानकों के साथ पुनः आवंटन की प्रक्रिया और पारदर्शी चयन प्रणाली के माध्यम से बोटिंग संचालन को फिर से सुचारु और सुरक्षित बनाने की तैयारी जोर पकड़ रही है। रामगढ़झील में द फ्लोट, लेक क्विन और प्लेटफॉर्म नम्बर एक से वोटिंग की सेवाएं संचालित हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 7 से बोटिंग चला रही फर्म मेसर्स श्री गणेश ट्रेडर्स का बकाया भुगतान न करने पर पिछले दिनों प्राधिकरण ने लाइसेंस रद्द कर द...