गौरीगंज, मई 28 -- भादर। ब्लॉक क्षेत्र के रामगंज कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुलेगी। सांसद केएल शर्मा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी मांग की थी। जिस पर सांसद ने 25 जनवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजकर रामगंज में एसबीआई की शाखा स्थापित किए जाने का अनुरोध किया था। वित्तमंत्री के निर्देश पर विभाग द्वारा क्षेत्र में सर्वेक्षण कराया गया। जिसके बाद रामगंज में एसबीआई की शाखा खोलने की संस्तुति की गई। एसबीआई के उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं परिचालन) ने सांसद को पत्र भेजकर इस वर्ष शाखा खोले जाने की जानकारी दी है। इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान विनोद कनौजिया, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजय जायसवाल साईं आदि ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...