गौरीगंज, जुलाई 3 -- भादर। ब्लाक भादर के रामगंज कस्बा में सोनारी सड़क मार्ग कई जगह टूटने से बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों मे जल भराव होने से साइकिल एवं बाइक सवार राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क से होकर आवागमन करने वाले स्कूली बच्चे अक्सर गिरने से चोटिल हो रहे है। जलभराव से होकर चार पहिया वाहनों के गुजरते समय सड़क किनारे पैदल जा रहे राहगीरों पर आये दिन उछल कर गंदा पानी गिरने से उनके कपड़े खराब हो जाते है। सोनारी सम्पर्क मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांव सीधे रामगंज कस्बा से जुड़े हुए हैं। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। क्षेत्र वासियों ने सोनारी सड़क पर रामगंज कस्बा में बने गड्ढों की भराई करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...