शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर स्थित अल्हागंज-फर्रुखाबाद मार्ग के रामगंगा पुल पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद हाइवे अथॉरिटी ने मरम्मत कार्य पूरा कर वनवे व्यवस्था समाप्त कर दी है। मरम्मत के बाद पुल पर दोबारा सामान्य यातायात शुरू हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली है। लगभग पांच दशक पुराने इस पुल की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई थी। पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे और जॉइंट गार्डर क्षतिग्रस्त थे। हालात इतने खराब थे कि कई स्थानों से नीचे बहती रामगंगा नदी दिखाई देने लगी थी। इससे आए दिन हादसे हो रहे थे और जाम की स्थिति बनी रहती थी। बीते 18 नवंबर की रात रूपापुर चीनी मिल जा रहा गन्ना लदा ट्रक पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया था। इस घटना के बाद पुल की जर्जर स्थिति को लेकर सवाल उठे थे। ...