शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगंगा पुल के बीच मे लगे पत्थर के डिवाइडर से एक कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते शुक्रवार सुबह बेबर-पीलीभीत राजमार्ग एनएच-730सी पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद पुल पर वन-वे आवागमन शुरू कर दिया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कुछ ही देर में जाम अल्हागंज के हुल्लापुर चौराहे व फर्रुखाबाद के जैनापुर तक पहुँच गया और राजमार्ग पर वाहनों की कतार कई किलोमीटर लंबी हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर जाम अब आम समस्या बन चुका है। कभी रामगंगा पुल की जर्जर हालत की मरम्मत, तो कभी सड़क हादसों के कारण घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। यात्रियों ने बताया कि पुल शाहजहाँपुर-फर्रुखाबाद सीमा पर स्थित होने के कारण जाम के समय दोनों जनपदों की पुलिस के बीच समन्वय की कमी भी समस्या को ...