फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित रामगंगा पुल पर अक्सर होने वाले हादसे पर रोकथाम के लिए आखिरकार जिम्मेदारों ने खबर ली है। डबरी स्थित पुल पर काम शुरू करा दिया गया है। पुल पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी की गयी है जिससे कि लंबा जाम न लगे और आसानी से वाहन भी निकलते रहें। पुल पर सुधार कार्य होने से हादसों का डर कम रहेगा। रामगंगा पुल पर 15 दिन पहले ही मक्के से भरा एक ट्रक रैलिंग तोड़कर पुल से नीचे लटक गया था। इससे पहले गन्ने से लदा ट्रक भी हादसे का शिकार हो गया था। यह ट्रक सीधे रामगंगा नदी में गिर गया था। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक बच गया था। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुये एनएचएआई के अफसर चौकन्ने हुए और पुल की मरम्मत का स्टीमेट तैयार करवाकर काम शुरू करवाया। मंगलवार से पुल की मरम्मत का का...