बदायूं, अगस्त 20 -- गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में गिरावट हो रही है और इसी के साथ कई स्थानों पर कटान शुरू कर दिया है।कटान की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। गंगा नदी द्वारा सहसवान क्षेत्र के गंगा महावा बांध के आस पास के गांवों में खटान किया जा रहा है। इसके अलावा रामगंगा नदी ने हजरतपुर पुल के समीप चकवा गांव के समीप कटान करना शुरू कर दिया है। यहां पर कटान की वजह से कई पेड़ कट चुके हैं और कटान तेज़ी से जारी है। स्थानीय लोगों ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से कटान रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग की है। इधर उसहैत क्षेत्र के जटा, प्रेमी नगला समेत 19 गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...