बिजनौर, मई 9 -- लापता अधेड़ का शव रामगंगा नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर पड़ोसी और उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। स्योहारा पुलिस नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत मान रही हैं। कस्बा सहसपुर के मोहल्ला अफागानान निवासी नईमुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन बुधवार रात से लापता थे। गुरूवार को नईमुददीन का शव रामगंगा नदी से बरामद हुआ। मृतक के भतीजे शब्बू ने बताया कि बुधवार सुबह पड़ोसी उसके चाचा को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद उनका देर रात तक कोई पता नहीं चला। चाचा के घर नहीं आने पर उन्होंने पड़ोसी से जानकारी की तो उसने बताया कि वह तो मेरे साथ से आ गए थे। देर रात तक नईमुददीन के न मिलने पर कांठ और सहसपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश किया। तलाश के दौरान नईमुद्दीन की घड़ी पड़ी मिली और बाद में नईमुद्दीन क...