हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। नदियों के आरपार जाने के लिए किसानों व राहगीरों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए पैंटून पुल बनेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर इन पैंटून पुलों का निर्माण होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना के तहत इन पुलों का निर्माण होगा। भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। स्थलीय छानबीन कराने के बाद पुलों की उपयोगिता आवश्यक होने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति राज्यपाल ने दे दी है। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में नंदना एवं चंद्रमपुर ग्राम पंचायत के मध्य में रामगंगा नदी पर पैंटून पुल बनेगा। इसकी लागत 81.47 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। पुल को बनाने के लिए पहली किश्त में 40.74 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...