बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रामगंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि गणपति विसर्जन के दौरान इधर-उधर फैली मूर्तियों को सभी ने एकत्र करके दोबारा से विसर्जित किया। मां गंगा पापों को हरती हैं। उनके आंचल में हो रही गंदगी को साफ करना हमारी जिम्मेदारी है। पंकज पाठक ने बताया कि 22 सितंबर से अखिल भारतीय हिंदू महासभा प्रतिदिन मां गंगा की आरती का शुभारंभ करेगी। इसकी जिम्मेदारी लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत शोभरन दास को दी गई है। सफाई करने वालों में मुकेश सागर, छोटे लाल साहू, सोनू राठौर, चिंटू कश्यप, राकेश साहू, अरुण कुमार, देवेंद्र कश्यप, पुजारी राजेश शर्मा, राजीव, नंद किशोर, सत्यम तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...