अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत के चौखुटिया वन क्षेत्र में 'सेवा पर्व पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ। साथ ही 'विश्व नदी दिवस' के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के रामगंगा आरती घाट और रामगंगा नदी के आस-पास सफाई व जन जागरूकता अभियान चलाया। गुड इवनिंग आरती घाट के पास सफाई कर लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए आग आने को कहा। यहां रैंजर विक्रम कैड़ा, हरीश राम आर्या, प्रताप सिंह, महेश खुल्वै, धर्म सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...