कुशीनगर, दिसम्बर 19 -- कुशीनगर। रामकोला-कसया मुख्य मार्ग इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क की बदहाली इस कदर बढ़ गई है कि आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायतों के बाद कुशीनगर विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई को तत्काल मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के जेई ने गुरुवार को गड्ढायुक्त सड़क का निरीक्षण किया। क्षेत्र से होकर गुजरने वाला रामकोला-कसया मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात और ठंड के मौसम में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है, जिससे दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। शिकायत मिलने पर कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने तुरं...