दरभंगा, मार्च 10 -- दरभंगा। दिल्ली मोड़ के पास वासुदेवपुर स्थित सीबीएसई, दिल्ली से मान्यता प्राप्त रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल में रविवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. श्याम नारायण कुमर व रामकृष्ण विद्यापीठ के निदेशक डॉ. मलय कुमार थे। मौके पर उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान एम्बिशस इंस्टिट्यूट का भी शुभारंभ किया गया। यहां कम उम्र से ही बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी। होली तक एडमिशन लेने पर 15 प्रतिशत तक की छूट है। मौके पर शिक्षक शिवम, आशुतोष, कन्हैया, शिल्पी, सवेरा, राखी, मीनू, नरोत्तम, उत्सव, पवन, मनोज, विनय, ज्योति, भारती, प्रियंका आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...