मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय चन्द्रशेखर भवन में हुई। कॉमरेड जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामकिशोर झा को अगले सत्र के लिए जिला सचिव निर्वाचित किया गया। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से राज्य के मतदाताओं के मूड का पता लग चुका है। वे वोटों की हेराफेरी को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचन्द्र महतो ने कहा कि भाकपा का पार्टी कांग्रेस 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ में होने जा रहा है। इसके पूर्व पार्टी का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन आठ से 12 सितंबर तक पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी, गर्दनीबाग में होगा। इसमें जिला सम्मेलनों द्वारा निर्वा...