गढ़वा, अप्रैल 8 -- रमना। प्रखंड के सिलीदाग गांव स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। वेदांतविद स्वामी दामोदर प्रपन्नाचार्य जी महाराज की ओर से शाम के 6 बजे से 8 बजे तक रामकथा की प्रस्तुति दी जा रही है। राम कथा के आयोजन से सिलीदाग गांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओ से राम कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...