वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीराम कथा भारतीय अस्मिता की संजीवनी है। इस मंतव्य पर मंथन के लिए अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन काशी की धार्मिक संस्था तारक सेवा संस्थान द्वारा किया गया है। 13 दिसंबर को रथयात्रा स्थित स्वस्तिक सिटी सेंटर के शगुन सभागार में होगा। यह जानकारी संस्था के सचिव डॉ.वेदपति दीक्षित ने बुधवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय समारोह हाईब्रिड मोड में होगा। पहला सत्र पूर्वाह्न 11:00 बजे आरंभ होगा। इसका उद्घाटन आयुष राज्यमंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र 'दयालु' करेंगे। दूसरा सत्र ऑनलाइन होगा। इसमें दुनिया के कई देशों से श्रीरामकथा मर्मज्ञ अपनी बातें रखेंगे। डॉ.दीक्षित ने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय छत्तीसगढ...