वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामकटोरा चौराहे पर कई दिनों से खड़ी ट्राली पर लगा 630 केडब्ल्यूएच का ट्रांसफार्मर गायब है। हैरानी की बात यह है कि न तो उसे किसी अन्य स्थान पर लगाया गया है और न ही भिखारीपुर स्थित मेजर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए भेजा गया। चौकाघाट डिविजन के किसी भी जेई को ट्रांसफार्मर की जानकारी नहीं है। बेनियाबाग उपकेंद्र के जेई हिमांशु कुशवाहा का दावा है कि चौकाघाट क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर जल गया था और ट्राली का ट्रांसफार्मर वहीं भेजा गया है। जबकि चौकाघाट उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता यमुना यादव ने इससे अनभिज्ञता जताई है। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर पिछले एक महीने से ट्रॉली पर रखा था और करीब 20 दिन पहले उसे वहां से उतार लिया गया। सूत्रों के अनुसार यह ट्रांसफार्मर पहले किसी अन्य स्थान पर लगाया गया था जहा...