हाथरस, जुलाई 4 -- एसीएमओ के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौं पर मिली अव्यवस्थाएं हाथरस। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह के निर्देशन में बुधवार रात को एसीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी, एमओ व अन्य स्टाफ गैर हाजिल मिला। रजिस्टर के अवलोकन के दौरान मिली भारी कमियां। एसीएमओ ने एमओआसी सहित अन्य गैर हाजिर स्टाफ का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण किया तलब। निरीक्षण के दौरान डॉ. साहब सिंह चिकित्सा अधीक्षक अनुपस्थित मिले। इमरजेंसी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉ. प्रशांत चिकित्साधिाकरी, शैलेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट, अमन कुमार स्टाफ अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के समय जेएसवाई लाभार्थी अस्पताल में नहीं मिले। रजिस्टर में डिस्चार्ज कॉलम खाली मिला। डायट रजिस्टर 18 जून तक ही भरा हुआ था। उसके बा...