श्रावस्ती, जुलाई 10 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग से चमारनपुरवा गांव होते हुए बभनपुरवा गांव तक गई सड़क बेहद जर्जर हो गई है। इस सड़क का निर्माण कई दशक पहले मंडी परिषद गोण्डा की ओर से बनवाया गया था। बभनपुरवा गांव में सड़क में जगह जगह बड़ा सा गड्ढा बन गया है और हमेशा जलभराव की कीचड़ की समस्या बनी रहती है। लोगों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान बभनपुरवा गुड्डू ने ईंट के रोड़े व राबिश डलवा दिया है। इससे जलभराव व कीचड़ से मुक्ति मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...