नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाले की सुनवाई किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने के लिए अर्जी दायर की है। उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष दायर याचिका में निष्पक्ष न्याय नहीं मिलने की आशंका जताई है। यह मामला फिलहाल अभियोजन पक्ष के साक्ष्य के चरण में है। इसमें आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 14 आरोपी शामिल हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में बीते 13 अक्तूबर को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। राबड़ी देवी को चार मामलों में आरोपी बनाया गया है। इनमें नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला शामिल है। दोनों मामलों की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने कर रहे हैं। राबड...