नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले की सुनवाई किसी अन्य जज को स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। मुख्य जिला एवं सेशन जज दिनेश भट्ट की अदालत ने राबड़ी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से जवाब मांगा है। हालांकि, अदालत ने सीबीआई मामले में जारी सुनवाई की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए छह दिसंबर का दिन तय किया है। गत सोमवार को राबड़ी ने अपने खिलाफ दर्ज सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने कहा था कि उन्हें निष्पक्ष और उचित न्याय नहीं मिलने की आशंका ह...