पटना, दिसम्बर 26 -- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली कराने को लेकर सियासी रार फिर तेज हो गयी है। राजद ने जहां इसे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का अपमान बताया है। वहीं, जदयू ने पूछा है कि आवास के साथ कौन सी माया है, जो इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। बता दें कि राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास से गुरुवार देर रात चार गाड़ियों (पिकअप वैन) से गमले और पौधे ढोए गए। इसे महुआबाग में बन रहे आवास और आर्य समाज रोड स्थित गोशाला ले जाया गया है। हालांकि अभी दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नया आवास 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है। इसके बाद 25 नवंबर को सरकार की ओर से दस सर्कुलर रो...